उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोलर सिटी बनेगी अयोध्या, लाइट न होने पर भी जगमगाएगी राम नगरी

राम नगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

etv bharat
डीएम नितीश कुमार

By

Published : Sep 1, 2022, 8:53 PM IST

अयोध्याः जिले में गुरुवार को डीएम नितीश कुमार(DM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण(Ayodhya Development Authority) के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या को सोलर सिटी (solar city) के रूप में विकसित करने के लिए अपनाया गया है. वहीं, यूपीनेडा निर्देशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है, जिसको लेकर यह बैठक की गई थी.

उन्होंने बताया कि अयोध्या के जितने भी नागरिक हैं उनको आगे बढ़कर अपने घरों में सोलर पैनल को लगाने के लिए कवायद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का मुख्य उद्देशय आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति करना है. सौर ऊर्जा के साथ-साथ नवीनकरण स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा विकसित हो सकेगी. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं सचिव प्रस्तुत भी किया गया. इस योजना के धरातल पर आने से विद्युत ऊर्जा की बचत होगी. साथ ही लाइट न होने की स्थिति में जनरेटर से फैलने वाले प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा.

यूपीनेडा निर्देशक अनुपम शुक्ला ने दी यह जानकारी.


डीएम नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में प्रस्तावित पंच कोसी, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग, धर्म पथ के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य योजना के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिशाषी अभियंताओं और ली एसोसिएट के पदाधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि रोड के किनारे खाली जगह बचे उसका भी सड़क निर्माण में उपयोग किया जाए. उन्होंने जल निकासी के लिए नाले के निर्माण, फुटपाथ, सर्विस रोड आदि के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर जो भी समस्याएं आ रही थी उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः अध्योध्या में राम भक्तों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा विशेष कॉरिडोर, सड़कों के होंगे ये नाम

इसके अलावा उन्होंने राम की पैड़ी, हनुमान गुफा, हलकारा का पुरवा सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग आदि के सभी अधिशाषी अभियन्ता, ली एसोसिएट के पदाधिकारी मौजूद थे.

पढ़ेंः अयोध्या में पौराणिकता के अनुसार संवारे जाएंगे ये धार्मिक स्थल, कुछ ऐसा होगा स्वरूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details