उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोल बम के जयकारों से गूंज उठी राम की नगरी अयोध्या - शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सावन के पहले सोमवार को भगवान राम की पावन नगरी बोल बम के नारों से गूंज उठी. सरयू नदी के घाटों से लेकर नागेश्वर नाथ, भदेश्वर नाथ सहित प्रमुख मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा.

बोल बम नारों से गूंज उठी अयोध्या.

By

Published : Jul 22, 2019, 7:46 PM IST

अयोध्याः सावन के पहले सोमवार को राम की नगरी अयोध्या शिव भक्तों के रंग में रंग गई. अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में शिव भक्तों की लंबी कतारें भगवान के दर्शन करने को उमड़ पड़ी. नागेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी नागेश्वर नाथ ने कहा कि इस माह में शिव को बहती धारा का जल बेल पत्र के साथ बहुत प्रिय है.

बोल बम नारों से गूंज उठी अयोध्या.

शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़-

  • राम की नगरी अयोध्या में चारों तरफ बम-बम भोले और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं.
  • मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.
  • आम भक्तों के साथ कांवड़िये सरयू नदी से जल लेकर अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
  • मान्यता है कि सावन के महीने में ही समुंद्र मंथन से निकले विष का पान कर भोलेनाथ ने पूरे संसार को बचाया था.
  • ऐसी मान्यता है कि सावन माह में भोलेनाथ को जल चढ़ाने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details