उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में जारी है सीएम योगी की पूजा, बिहार से पहुंचे मुस्लिम ने उतारी आरती - सीएम योगी की पूजा

अयोध्या में जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पूजा की जा रही है. बिहार से पहुंचे कुछ मुसलमानों ने सीएम योगी की पूजा अर्चना की और आरती उतारी.

etv bharat
सीएम योगी की पूजा

By

Published : Oct 6, 2022, 7:34 PM IST

अयोध्याःराम की पावन नगरी अयोध्या में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने सीएम योगी का मंदिर बनवाया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने योगी की मूर्ति हटवा दी थी. मंदिर बनावाने के बाद चर्चा में आए प्रभाकर मौर्य अब अपने फार्म हाउस में त्रिपाल लगाकर योगी की तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

सीएम योगी की पूजा

बता दें, कि बिहार के अररिया जिले से 6 से अधिक मुसलमानों ने गुरुवार को प्रभाकर मौर्य के फार्म हाउस पर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पूजा अर्चना की और विधिवत आरती भी की. अयोध्या टूर पर पहुंचे मुस्लिमों का नेतृत्व कर रहे साजिद इकबाल ने बताया कि जब उन्हें मालूम हुआ कि अयोध्या भरतकुंड के पास योगी का मंदिर (Yogi Temple) बना है, तो उनसे रहा नहीं गया और वह वहां पहुंच गए. त्रिपाल के अंदर रखी योगी की तस्वीर पर साजिद इकबाल अपने साथियों के साथ पूजा अर्चना की और विधिवत आरती भी उतारी.

साजिद इकबाल ने कहा कि ऐसे महाविद्वान, महाऋषि व महापुरुष की मंदिर की स्थापना अयोध्या में हुई है और उनके एक अच्छे भक्त ने की है. साजिद इकबाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने धार्मिक प्रेयर के अनुसार उनकी आरती उतार कर पूजा अर्चना की है. वहीं, मंदिर के संस्थापक प्रभाकर मौर्य ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई. रामनाथ मौर्य नाम के आदमी ने उन पर झूठा आरोप लगाया और जिला प्रशासन ने योगी की मूर्ति हटवा दी और अब वे अपने फार्म हाउस में योगी की तस्वीर लगा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

पढ़ेंः अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details