अयोध्याःराम की पावन नगरी अयोध्या में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने सीएम योगी का मंदिर बनवाया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने योगी की मूर्ति हटवा दी थी. मंदिर बनावाने के बाद चर्चा में आए प्रभाकर मौर्य अब अपने फार्म हाउस में त्रिपाल लगाकर योगी की तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
बता दें, कि बिहार के अररिया जिले से 6 से अधिक मुसलमानों ने गुरुवार को प्रभाकर मौर्य के फार्म हाउस पर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पूजा अर्चना की और विधिवत आरती भी की. अयोध्या टूर पर पहुंचे मुस्लिमों का नेतृत्व कर रहे साजिद इकबाल ने बताया कि जब उन्हें मालूम हुआ कि अयोध्या भरतकुंड के पास योगी का मंदिर (Yogi Temple) बना है, तो उनसे रहा नहीं गया और वह वहां पहुंच गए. त्रिपाल के अंदर रखी योगी की तस्वीर पर साजिद इकबाल अपने साथियों के साथ पूजा अर्चना की और विधिवत आरती भी उतारी.