अयोध्या :विश्व भर में सनातन धर्म और हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में तेजी से राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. शहर को आधुनिक बनाने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन को भी राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सौर ऊर्जा के जरिए नगरी को प्रकाशमय बनाने पर काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. इस वर्ष की थीम टूरिज्म इन ग्रीन इन्वेस्टमेंट अर्थात प्रदूषण रहित पर्यटन बनाया है. इसे लेकर अयोध्या में भी काम शुरू कर दिया गया है. धार्मिक नगरी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरयू तट से सटे पूरे क्षेत्र में एक वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.
पार्वती अर्घा पक्षी विहार को भी किया जाएगा विकसित :क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या को एक अनूठा गिफ्ट दिया जा रहा है. सरयू तट के किनारे स्थित बंधे पर एक बड़ा वन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है और वहां पर पेड़ लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पार्वती अर्घा पक्षी विहार को भी विकसित किया जा रहा है.