उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब का टूटेगा रिकॉर्ड: अयोध्या में बनायी जा रही दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट - सोलर पावर्ड लाइट्स

अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट (World largest solar powered street in Ayodhya) बनायी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 9:56 PM IST

अयोध्या: 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ सूर्यवंशी भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या को सूर्यवंश की राजधानी बनाने के प्रयास भी तीव्र गति से चल रहे हैं. इस दिशा में खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस पूरी योजना की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अयोध्या को सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार जिस सोलर सिटी के मॉडल के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है. उसका जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उल्लेख होने वाला है.

अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन का 70 फीसदी काम पूरा

सोलर लाइट्स से जगमग होगी अयोध्या: सीएम योगी के दिशा-निर्देशन में बनी विशिष्ट कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) जल्द ही 'दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन' परियोजना को पूर्ण करके वैश्विक कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है. इस परियोजना के तहत 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाकर यूपीनेडा अयोध्या की गौरवगाथा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है. इस कार्य की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 70 प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. 22 जनवरी से पहले ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया जाएगा.

अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा. यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी (अयोध्या) प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा. 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 30 प्रतिशत कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा अयोध्या का नाम

परियोजना के अंतर्गत लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट तक 310 सोलर लाइट्स को इम्पैनल्ड करके रोलआउट कर दिया गया है. जबकि गुप्तारघाट से लेकर निर्मली कुंड तक 1.85 किमी के स्ट्रेच में 160 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम जारी है. यह सभी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटें एलईडी बेस्ड हैं जो कि 4.4 वॉट पावर पर कार्य करती हैं और स्मार्ट टेक्नोलॉजी युक्त हैं. इनके इंस्टॉलेशन के जरिए लक्ष्मण घाट से लेकर निर्मली कुंड तक 10.2 किमी का स्ट्रेच दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा.

सऊदी अरब के मलहम का टूटेगा रिकॉर्ड:सऊदी अरब के मलहम में वर्ष 2021 में 'लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स' के तौर पर गिनीज बुक में रिकॉर्ड (Saudi Arabia record will be broken) कायम किया गया था. मलहम में 9.7 किमी स्ट्रेच में 468 सोलर पावर्ड लाइट्स लगाकर वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया था.जबकि अब योगी सरकार के विजन अनुसार अयोध्या में 10.2 किमी स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड लाइटें लगाकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जाएगा. इस योजना के पूरी होते ही रामनगरी अयोध्या की विभिन्न सड़क भगवान सूर्य की ऊर्जा से शाम ढलने के बाद भी जगमग दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- देश के पहले प्रोफेसर, जो प्राण प्रतिष्ठा में पूजन कराएंगे; दर्पण टूटते ही होंगे रामलला के दर्शन

Last Updated : Jan 9, 2024, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details