उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में वर्ल्ड हेरिटेज वीक का आगाज, RMLAU के छात्रों ने किया बहू बेगम मकबरा का भ्रमण

यूपी के अयोध्या में वर्ल्ड हेरिटेज वीक मनाया गया. इस अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की ओर छात्रों को बहू बेगम मकबरा का भ्रमण कराया गया. वहीं इस मौके पर अयोध्या की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

अयोध्या में हेरिटेज वीक का आगाज.

By

Published : Nov 23, 2019, 4:38 PM IST

अयोध्या: श्रीराम की नगरी में कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जो अपने साथ इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण पल संजोए हुए हैं. इसी को लेकर हेरिटेज वीक के अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की ओर से इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण स्थल का छात्रों को बहू बेगम मकबरा का भ्रमण कराया गया. साथ ही सिग्नेचर कैंपेन के जरिए पुरानी धरोहरों को पुनर्जीवित करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की गई.

अयोध्या में हेरिटेज वीक का हुआ आगाज.

हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
19 नवंबर से वर्ल्ड हेरिटेज वीक की शुरुआत हो चुकी है, जो 25 नवंबर तक चलेगा. इस मौके पर शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमटीए और वीवोक इन टूरिज्म और हास्पिटेलिटी विभाग की ओर से एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

यह कैंपेन फैजाबाद शहर स्थित बहू बेगम मकबरा में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने बैनर पर हस्ताक्षर कर अयोध्या की इस ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित रखने का संदेश दिया. इस मौके पर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कुमार मौर्या और डॉक्टर मृदुला पांडेय ने छात्रों को ऐतिहासिक विरासत बहू बेगम अकबर की हकीकत से रुबरु कराया.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अवध विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कुमार मौर्या ने बताया कि अयोध्या की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए विभाग की ओर से बहू बेगम मकबरा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है, जहां इस ऐतिहासिक विरासत को संजोने का संदेश दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से अयोध्या के अन्य ऐतिहासिक स्थलों को लेकर जागरूक करने का प्रयास भी किया जाएगा.

पढ़ें:अयोध्या को विकसित बनाने में जुटी योगी सरकार, ऐसी होगी 'रामनगरी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details