अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बुधवार को नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ. समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश ने कहा कि आज देश समग्रता के साथ आगे बढ़ रहा है. देश के भविष्य सभी को मिलकर अच्छा बनाना है.
'नई शिक्षा नीति में कई पद्धतियों को एक साथ लाया गया'
किसी भी देश की शिक्षा व्यवस्था उस देश के विद्यार्थियों को देखकर पता चल सकती है. उन्होंने बताया कि हम दुनिया की सबसे समृद्ध शिक्षा व्यवस्था के आदर्शों पर चलने जा रहे हैं. जिस प्रकार प्राचीन काल में शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा एक साथ ग्रहण की जाती थी. उसी प्रकार नई शिक्षा नीति में कई शिक्षा पद्धति को एक साथ लाया गया है.
'प्रत्येक आपदा में अवसर देखता है देश'
नीलिमा कटियार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. आज भारत प्रत्येक आपदा में संभावना देख रहा है. स्वावलंबी भारत और उभरते हुए भारत की पहचान इस नई शिक्षा नीति में समाहित है. इस नीति का प्रसार जितनी शीघ्रता से किया जाएगा, उसका परिणाम उतनी ही शीघ्रता से प्राप्त होगा. इसके लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वूपर्ण हो गई है.
'महापुरुषों के आदर्शों के प्रतिमान का अनुसरण करने की जरुरत'