अयोध्या:कोरोना महामारी के चलते अपने घर से दूर परेशानी का सामना करने वाले 580 मजदूर अयोध्या पहुंच गए हैं. यह दिहाड़ी मजदूर नोएडा, दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र से आए हैं. प्रशासन ने हाइवे पर इन्हें पिकअप कर उनकी स्कैनिंग कराई और उसके बाद होम क्वॉरंटाइन की मुहर लगाने के बाद घर भेज दिया है.
जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि जो अयोध्या मुख्यालय क्षेत्र के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर हैं, उन्हें अयोध्या बस स्टैंड पर भेजा जा रहा है. वहां उनकी थर्मलस्कैनिंग की जा रही है और इसके साथ भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. उन्हें होम क्वॉरंटाइन की मोहर लगाने के बाद घर भेजा जा रहा है.
अयोध्या पहुंचे 580 दिहाड़ी मजदूर, सभी को होम क्वॉरंटाइन रहने के निर्देश
कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के बाद भी बहुत सारे मजदूर घर की ओर पलायन कर रहे हैं. यूपी के अयोध्या में दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर क्षेत्र से पहुंचे लगभग 580 दिहाड़ी मजदूरों को होम क्वॉरंटाइन के निर्देश दिए गए हैं.
घर पलायन कर रहे मजदूर
जिला अधिकारी का कहना है कि अभी कोई ऐसे लक्षण नहीं मिले हैं, जिसके चलते मजदूरों की जांच कराई जाए. बाद में जिला चिकित्सालय में इन सभी मजदूरों की जांच कराई जाएगी. होम क्वॉरंटाइन के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी इन मजदूरों पर नजर रखेंगे. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम रोजाना बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों की होम क्वॉरंटाइन के दौरान जांच करेगी.