अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के कार्य के लिए सहयोग के रूप में लगे विहिप के कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर निर्माण में निधि समर्पण में शामिल हुए कारसेवक पुरम के प्रभारी शिव दास के माध्यम से ट्रस्ट को धनराशि को समर्पित किया है. इस दौरान शिवदास ने कहा राम जी हमारे हैं और जन जन में श्रीराम विराजमान हैं. तन मन धन और शरीर हमारे आराध्य का है. समाज का हर वर्ग मंदिर निर्माण हेतु समर्पित है. यह समर्पण निधि अभियान समाज को एकता के सूत्र में बांध रहा.
राम ही राष्ट्र और राष्ट्र ही श्रीराम
इस अवसर पर विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि श्रीराम के बिना यह शरीर ही व्यर्थ है. राम ही राष्ट्र और राष्ट्र ही श्रीराम हैं. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान सामाजिक समन्वय का प्रतीक है. फर्श से अर्श को जोड़कर श्रीराम के विचारों के अनुरूप बनने वाला मंदिर है. उन्होंने कहा कुछ लोग इसे विहिप कार्यालय स्थापित करना बता रहें तो एक इसे चंदाजीवी बता रहे हैं, जो लोग अयोध्या की रामलीला और रामकथा बंद करा कर उस सामाजिक धार्मिक धन का दुरुपयोग नाच गाने में करते रहे हैं, उन्हे चहुंओर ऐसे ही लोग दिखाई देते हैं. जबकि अनेक राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्वयं अपना सहयोग किया है.