उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम, जमीन देने वाले किसानों को दिया गया आवासीय पट्टा

श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण पर जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को अयोध्या जिला प्रशासन ने धरमपुर गांव में पुनर्वास प्रमाण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया. इसमें 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया. जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि धर्मपुर गांव के ग्रामीणों का पहले विरोध था लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम
अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम

By

Published : Jul 28, 2021, 6:02 PM IST

अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण योजना को और रफ्तार मिल सकती है. बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीनों का बैनामा करने वाले किसानों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए.

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण योजना को और रफ्तार मिल सकती है. बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी जमीनों का बैनामा करने वाले 28 ग्रामीणों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराए गए. इससे पहले 19 लोगों को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराए गए थे. इस कार्य के लिए अब तक कुल 60 लोगों ने 25 एकड़ जमीन का बैनामा जिला प्रशासन के नाम किया है.

अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम

यह भी पढ़ें :अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विकास कार्यों का लिया जायजा

धर्मपुर गांव में जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं कई किसान

श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण पर जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को अयोध्या जिला प्रशासन ने धरमपुर गांव में पुनर्वास प्रमाण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया. इसमें 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया. जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि धर्मपुर गांव के ग्रामीणों का पहले विरोध था लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है.

अब तक 60 लोगों ने 25 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के नाम कर दी है. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन विस्थापित होने वालों के पुनर्वास की व्यवस्था कर रहा है. प्रधानमंत्री आवास के तहत भी उनकी लाभ मिलेगा. बताया कि श्रीराम एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसका टेंडर हो चुका है. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details