अयोध्या:राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गई है. इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के लिए नीव की भराई का काम शुरू हो गया है. राम मंदिर की नींव में अब मैटीरियल की भराई होगी. इस दौरान मैटीरियल की एक-एक फुट मोटी मजबूत लेयर बनाकर नींव का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण से जुड़ी हर संभव जांच कर ली गई है. मंदिर के मुख्य लेआउट में अब कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.
चलाये जाएंगे रोलर
चंपतराय ने बताया कि मंदिर की नींव में 44 लेयर होंगी. जिसमें हर एक लेयर 300 मिलीमीटर की होगी, इसके लिए 10 टन से लेकर 12 टन के रोलर चलाकर लेयर दबाईं जाएंगी. इसके बाद लगभग हर लेयर 2 इंच की बैठेगी. राममंदिर की नींव में एक फिट की मोटी लेयर डालने के बाद रोलर चलाया जाएगा. ये रोलर दो तरह के होंगे. पहला सामान्य और दूसरा कंपन पैदा करने वाला, जिससे नींव पूरी तरह मजबूत हो.