उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठ: विवाहिता ने प्रेमी संग कुएं में कूदकर दी जान, एक महीने पहले हई थी शादी - विवाहिता ने प्रेमी संग दी जान

यूपी के अमेठी जिले में चार दिन पहले मायके आई विवाहिता ने प्रेमी संग कुए में कूदकर जान दे दी. एक महीने पहले युवती की शादी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

lovers committed suicide in amethi
विवाहिता ने प्रेमी संग दी जान.

By

Published : Jul 29, 2020, 11:51 AM IST

अमेठी: जिले के कोतवाली गौरीगंज के अंतर्गत सैठा की घटना है. ससुराल से चार दिन पहले मायके आई विवाहिता ने प्रेमी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. प्रेमी युगल के कुएं में कूदने के बाद बाजार में मौजूद लोगों ने किसी तरह घंटों प्रयास के बाद निकालने में सफलता पाई. मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विवाहिता ने प्रेमी संग दी जान.
घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैठा की है. खुशबू की शादी प्रतापगढ़ जनपद के अगई के एक युवक से एक महीने पहले हुई थी. बीते गुरुवार को खुशबू अपने मायके सैठा आई हुई थी. देर शाम सैठा बाजार स्थित एक कुएं में खुशबू और मुकेश ने छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से प्रेमी युगलों को बाहर निकाला. तब तक खुशबू और मुकेश की मौत हो गई थी.

दरअसल, खुशबू और मुकेश लंबे अरसे से एक-दूसरे से प्यार कर रहे थे. दोनों अलग-अलग जाति के होने के कारण परिजनों ने शादी को मंजूरी नहीं दी. खुशबू के परिजनों ने उसकी शादी प्रतापगढ़ के अगई में एक माह पहले कर दी. बीती गुरुवार को खुशबू ससुराल से अपने मायके आई हुई थी. मंगलवार को दोनों ने कुएं में कूदकर जान दे दी.


प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है, जैसा कि ग्रमीणों ने भी जानकारी दी है. शुबह 11 बजे से दोनों घर से गायब रहे. इसके बाद दोनों ने कुएं में कूदकर जान दे दी. दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.
-दयाराम सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक, अमेठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details