उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 31, 2019, 5:23 AM IST

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक बिल: मुस्लिम महिलाओं ने जताई खुशी, कहा- अब नहीं होगा अन्याय

मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल को राज्यसभा से पास करा लिया है. अब सिर्फ तीन तलाक बिल पर राष्ट्रपति की मुहर का इंतजार है, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा. कानून बनते ही तीन तलाक देने वालों को जेल भेजे जाने का रास्ता साफ हो जाएगा. बिल पास होने के बाद अयोध्या में मुस्लिम महिलाएं बेहद खुश नजर आईं.

ट्रिपल तलाक बिल बिल पास होने से मुस्लिम महिलाओं ने जताई खुशी.

अयोध्या:लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्यसभा में जैसे ही 'ट्रिपल तलाक' बिल पास हुआ मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई. अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने ट्रिपल तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने की खुशी में जश्न मनाया. साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को सुरक्षा को लेकर बिल पास कराने की बधाई दी.

ट्रिपल तलाक बिल बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने जताई खुशी.
  • मंगलवार को राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया.
  • बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं का जत्था विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के यहां पहुंचा.
  • मुस्लिम महिलाओं ने विधायक वेद प्रकाश को मिठाई खिलाकर बिल पास होने की बधाई दी.
  • मुस्लिम महिलाएं बिल पास होने से बेहद खुश नजर आईं और पीएम नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी.
  • मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल पास होने से मुस्लिम महिलाओं का भविष्य सुरक्षित होगा.
  • अयोध्या की रहने वाली फातिमा बानो ने कहा कि अब किसी महिला के साथ अन्याय नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details