उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में दवा लेने गई महिला लापता, 10 दिनों में चौथी घटना

यूपी के अयोध्या जिले में पिछले दस दिनों में महिलाओं और लड़कियों के गायब होने का चौथा मामला सामने आया है. ताजा मामले में दवा लेने गई महिला गायब हो गई. 10 दिनों के अंदर जिले में लगातार चौथी महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने से पुलिस भी हैरान है.

अयोध्या में महिला लापता
अयोध्या में महिला लापता

By

Published : Mar 8, 2021, 2:13 PM IST

अयोध्या:जनपद के ग्रामीण इलाकों से नाबालिग लड़कियों और युवतियों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते पखवाड़े भर में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग युवतियों और महिलाएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गईं और अभी तक उनमें से किसी का नहीं पता चला है. ताजा मामले में एक बार फिर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही गांव की रहने वाली 30 वर्षीय विवाहित महिला अपने पति के साथ दवा लेने के लिए बाजार तो गई लेकिन वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद जब महिला का पता नहीं चला तो परिजनों ने सोमवार को महिला के लापता होने की सूचना कोतवाली बीकापुर में दर्ज कराई है.

दवा लेने गई महिला गायब

जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके के किशनगंज कटारी गांव की एक महिला पूनम 30 वर्ष पति राजेंद्र कुमार के साथ बीकापुर स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने के लिए गई थी. पूनम का पति राजेंद्र शहर में मजदूरी करता है. दवा दिलाने के बाद पूनम का पति काम करने के लिए शहर चला गया और अपनी पत्नी को घर जाने के लिए कह दिया. लेकिन उसके बाद पूनम कहां गई, इसका किसी को पता नहीं चला. देर शाम जब पूनम घर नहीं पहुंची और उसका पति घर वापस लौटा तो पूनम की तलाश शुरू हुई. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली बीकापुर में महिला के लापता हो जाने की सूचना दर्ज कराई है. सोमवार की दोपहर तक लापता महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया था.

बीकापुर से पहले ही गायब हो चुकी थीं दो लड़कियां

हैरान करने वाली बात यह है कि बीते 10 दिनों में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र से ही पहले एक नाबालिक लड़की का तीन युवकों पर अपहरण करने का मामला सामने आया. उसके बाद एक युवती शौच के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. वही जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी भी घर से प्रैक्टिकल की कॉपी खरीदने के लिए 2 दिन पूर्व अपने घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. बीते 10 दिनों के अंदर जिले में लगातार चौथी महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने से पुलिस भी हैरान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details