उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या डीएम कार्यालय पर महिला ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास - अयोध्या पुलिस

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में न्याय न मिलने से आहत महिला ने परिवार समेत जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पुलिस ने महिला को किसी तरह समझाकर मामले की जांच कराने की बात कही.

etv bharat
परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास.

By

Published : Jan 19, 2020, 5:31 AM IST

अयोध्या: जिलाधिकारी कार्यालय पर जमीन विवाद से तंग आकर एक महिला ने परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. महिला का आरोप है कि उसके परिजनों ने उसकी पैतृक संपत्ति हड़प ली है. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे उसके हिस्से की जमीन नहीं मिल रही है.

परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास.

पूरा मामला अयोध्या थाना क्षेत्र के रानोपाली अंतर्गत भीखीपुरवा का है. पीड़िता अनीता वर्मा पत्नी मदन वर्मा शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंची थीं. न्याय न मिलने से आहत महिला ने अपने ऊपर केरोसीन छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया. वहां आसपास मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: कोहरे-ठंड में भी डटी हैं प्रदर्शनकारी महिलाएं

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर थाना पुलिस उसे थाने पर ले गई है, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान अनीता वर्मा ने अपना दर्द बयां किया. महिला का कहना है कि जिस जमीन का विवाद है वह उसके पति मदन वर्मा की पुश्तैनी जमीन है. मदन के भाइयों ने यह जमीन बेच दी है, लेकिन मदन ने नहीं बेची है. इसके बावजूद उन्हें अपनी जमीन नहीं मिल रही है. मामले में कोतवाली नगर पुलिस के समझाने बाद महिला शांत हुई.

महिला अनीता वर्मा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी. संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर उसने ऐसा प्रयास किया है. मामले में महिला को कस्टडी में लेकर महिला के गुस्से को शांत कराया गया है. पुलिस की टीम भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है.
-अरविंद चौरसिया, सिओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details