उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गाड़ी ने महिला श्रद्धालु को मारी टक्कर

रामनगरी अयोध्या में पुलिसकर्मियों ने एक महिला के पैर पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसेक पैर में फ्रैक्चर हो गया. विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों के साथ अभद्रता की.

घायल महिला पहुंची अस्पताल.
घायल महिला पहुंची अस्पताल.

By

Published : Jan 10, 2021, 8:47 AM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करने आई राजस्थान अलवर की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु को बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला को गंभीर चोटे आईं, उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. महिला के साथ आए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि बोलेरो पुलिस की थी, लेकिन सहायता के बजाय पुलिसकर्मियों अभद्रता करते हुए मौके से फरार हो गए.

महिला के पैर पर चढ़ाई बोलेरो

मामला राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के सिद्ध स्थान कनक भवन मार्ग का है, जहां शनिवार को राजस्थान के अलवर से आई कीर्ति अरोड़ा अपने परिजनों के साथ रामलला के दर्शन करने के बाद कनक भवन जा रही थी. इसी दौरान जब वह सड़क पर चल रही थी, तभी पुलिस की बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. परिजनों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार बोलेरो महिला के पैर पर चढ़ गई. जिससे महिला के पैर में फ्रैक्चर हो गया. इतना ही परिजनों के विरोध करने पर बोलेरो सवार पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए फरार हो गए.

पुलिस ने नहीं की सहायता

बड़ी बात यह है कि लोगों को सुरक्षा का एहसास करने वाली पुलिस ने यह हरकत की है. और तो और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सड़क पर तड़पता छोड़ दिया. परिजनों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला के पैर में फ्रैक्चर होने की बात कही, जिसके बाद उसका प्लास्टर किया गया.


पुलिस के व्यवहार पर जताई नाराजगी

राजस्थान के अलवर से आए परिजनों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि क्षेत्र में इस तरह से वाहनों का चलना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जो पुलिस रक्षा करने वाली है, वह अगर इस तरीके की व्यवहार करेगी तो आम जनता का क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details