अयोध्या: जनपद में बच्चा चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. जी हां, बुधवार को बच्चा चोरी करने की कोशिश में पकड़े गए युवक की पिटाई और उसे गिरफ्तार करने के मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अयोध्या जिला अस्पताल परिसर (Ayodhya District Hospital) में एक ऐसी महिला को पकड़ा गया, जो कि बच्चा चोर गिरोह की सदस्य बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में सीएमएस की शिकायत पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला वार्ड के आसपास काफी समय से देखी जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी कि यह महिला काफी समय से वार्ड के आसपास रेकी कर रही थी. संदेह जताया जा रहा है कि महिला बच्चा चोर गिरोह की सदस्य भी हो सकती है. पूछताछ में महिला अस्पताल में घूमने की वजह भी नहीं बता पा रही है.