अयोध्याःसुल्तानपुर अयोध्या यूनाइट ब्रांच नहर में अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ गिरी महिला को तलाशने में क्षेत्रीय गोताखोर के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है. महिला एवं उसके बेटे को तलाशने में जुटी एसडीआरएफ की टीम को 8 घंटे बीत जाने के बावजूद भी सफलता हाथ नहीं लग सकी है. लापता महिला अपनी बहन और अपने 6 साल के बेटे को लेकर दवा लेने के लिए निकली थी. इसी दौरान नहर के किनारे शौच करते समय दोनों नहर में गिर गए थे. महिला की चप्पल नहर के किनारे मिली थी.
खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरगंज बाजार स्थित शारदा सहायक नहर के किनारे शौच करने गई विवाहिता के नहर में गिरने की आवाज सुनने के बाद उसके बहन के लड़के अविनाश यादव ने मौके पर पहुंचकर गुहार लगाया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला व उसके बेटे की तलाश शुरू कर दिया था. गुहार सुनकर इर्द-गिर्द व बाजार के लोग मौके पर पहुंचे थे, तब तक विवाहिता व उसका बेटा लापता हो चुके थे. घटना की जानकारी खंडासा पुलिस अविनाश ने दिया था. अविनाश ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी मौसी रेनू यादव को दवा कराने लेकर डेहली बाजार जा रहा था. वह शौच के लिए नहर के किनारे गई हुई थी. थोड़ी देर बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज आई तो मैंने अपनी मौसी को आवाज लगाई. पुकारने के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तब मौके पर जाकर देखा तो नहर के किनारे चप्पल पड़ा हुआ था.
बेटे के साथ नहर में गिरी महिला का दूसरे दिन भी नहीं पता चला - SDRF team is searching woman in the canal
अयोध्या के नहर में गिरी महिला और उसके बेटे का दूसरे दिन भी नहीं पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ की टीम पूरे दिन सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें-विवाद के बाद पुलिस ने धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य पर लगायी रोक
खंडासा पुलिस ने बताया कि विवाहिता रेनू यादव पत्नी राजकुमार यादव निवासी देवरा पूरे संती का पुरवा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर की रहने वाली थी. बीते 1 माह से वह अपने मायके में रह रही थी. घटना के दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम हेड कांस्टेबल मेजर मेराज हुसैन, कांस्टेबल दिलीप मौर्य, कांस्टेबल सच्चिदानंद, कांस्टेबल अविनाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूरी तक नहर में रेस्क्यू शुरू कर दिया.रेस्कयू में कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोताखोर मोहम्मद कलीम भी एसडीआरएफ की टीम के साथ सहयोग में लगे रहे. टीम का नेतृत्वव कर रहे हेड कांस्टेबल मेजर मेराज हुसैन ने बताया कि रेस्क्यू रविवार को भी चलेगा. प्रभारी निरीक्षक खंडासा नीरज सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल स लेकर थाना क्षेत्र की सीमा स्थित नहर के किनारेे निगरानी तलाश करने मेंं जुटे रहे. शनिवार की शाम तक महिला और उसके बच्चे का कोई पता नहीं चला था.