अयोध्या: जिले के अलग-अलग इलाकों में एक महिला और एक लड़की ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है. दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पहली घटना में इनायत नगर इलाके में एक विवाहित महिला ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. जबकि दूसरी घटना में इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.
टीन शेड की बल्ली में लटक कर विवाहिता ने दे दी जान
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिके पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत डीह भरथी पूरे तिवारी में गुरुवार को सरिता पत्नी लल्लन ने घर में टिन शेड के नीचे लगी बल्ली से साड़ी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल से बच्चों के आने पर जब वे अंदर गए तो देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे पर झूल रही है. जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रामअवतार राम ने वारदात का मुआयना किया और शव का पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति लल्लन गौड़ (कहार) रोजी रोटी चलाने के लिए परदेस में नौकरी करता है. मृतका की एक 6 साल की लड़की और 4 साल का लड़का भी है. चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि मृतका द्वारा फांसी लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.