अयोध्या: शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के नाजायज रिश्ते का शिकार हो गया. बाधा बन रहे प्रेमिका के पति को, पत्नी के प्रेमी और उसके साथियों ने मिलकर हत्या करा दी. वारदात के 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले लोगों ने पेशे से शिक्षक पवन मौर्या को क्रिकेट के बैट से पीट कर अधमरा कर दिया उसके बाद उसे जिंदा नहर में फेंक दिया था. मृतक शिक्षक मंगलवार की दोपहर अपने स्कूल से वैक्सीन लगवाने की बात कहकर निकला था लेकिन वापस लौट कर नहीं आया. लापता होने के 72 घंटे के बाद शिक्षक पवन मौर्या का शव 12 अगस्त को थाना पुराकलंदर के कुतुबपुर गांव के पास नहर में मिला था.
हत्या की वारदात को घटना की शक्ल देने की कोशिश
नाजायज रिश्ते में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी के प्रेमी ने कर दी हत्या - प्रेमिका के पति
नाजायज रिश्ते में बाधा बन रहे प्रेमिका के पति की पत्नी के प्रेमी और उसके साथियों ने मिलकर हत्या करा दी. वारदात के 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले लोगों ने पेशे से शिक्षक पवन मौर्या को क्रिकेट के बैट से पीट कर अधमरा कर दिया उसके बाद उसे जिंदा नहर में फेंक दिया था.
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मृतक पवन मौर्या थाना इनायतनगर के कुचेरा बाजार में एक कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक थे. 10 अगस्त को जब वह स्कूटी से विद्यालय से निकले तभी रास्ते में हत्या के पांच आरोपियों ने स्कॉर्पियो से अपहरण थाना कैंट के गद्दोपुर नहर के पास आए और शिक्षक को क्रिकेट के बैट से पीटकर मरणासन्न कर दिया और उसके बाद नहर में फेंक दिया. आरोपियों को मालूम था कि पिटाई से बुरी तरह से जख्मी होने के बाद पवन अपना बचाव नहीं कर पाएगा और वो पानी में डूब कर मर जाएगा. वारदात करने वाले अपराधियों ने पूरी घटना को इस तरह से प्लान किया था कि पवन की मौत एक हादसा लगे इसलिए उन्होंने पवन को जान से नहीं मारा बल्कि गंभीर घायल कर नहर में फेंक दिया शिक्षक पवन का शव बरामद होने के बाद जब पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई तो उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले जिसके बाद पुलिस ने इस घटना को एक वारदात के रूप में तफ्तीश करना शुरू किया और कॉल डिटेल के सहारे पुलिस पूरी घटना का खुलासा करने में कामयाब रही.