अयोध्या:रामनगरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़ी तैयारी की है. राष्ट्रपति 29 अगस्त को 11:30 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन (presidential train) से पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन से रामकथा पार्क तक 8 स्थानों पर मंच से कलाकारों द्वारा स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.
राष्ट्रपति के आगमन स्थल अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क और श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर तक रास्तों को साफ सुथरा कर रंग रोगन कर दिया गया है. सड़क पर पड़ने वाले सभी गड्ढों को भर दिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर मजबूत बैरिकेड लगा दिए गए हैं. जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने शुक्रवार को पैदल भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया.
जानकारी देते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा अयोध्या रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालों में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे, वहीं रामकथा पार्क में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, पर्यटन के प्रमुख सचिव आदि स्वागत करेंगे. इसी प्रकार मंदिरों में दर्शन पूजन के क्रम में संबंधित मंदिर के गद्दीनशीन संत महंत और पुजारी स्वागत करेंगे. प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा के मानकों आदि का पालन किया जाएगा और मीडिया कवरेज दूरदर्शन की टीम द्वारा किया जायेगा. ओवी वैन की पार्किंग चौधरी चरण सिंह घाट पर की जाएगी.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी पूरी इसे भी पढ़ें-LIVE Update: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सैनिक स्कूल के ऑडोटेरियम का किया शुभारंभ
हालांकि, राष्ट्रपति के आगमन के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी. इसका समय अलग से निर्धारित किया जाएगा. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं. जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है वहां पर अतिरिक्त फोर्स के साथ माउंटेड पुलिस (Mounted Police), डाॅग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया जाएगा. साथ ही ड्रोन कैमरे से आस-पास के क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. आयोजन स्थलों को भी सीसी कैमरे से लैस किया गया है, जिनकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसे देखते हुए यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा. बाईपास पूर्ण रूप से खुला रहेगा, वहां आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें-President in Ayodhya: राष्ट्रपति के स्वागत के लिए 8 मंच का निर्माण, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को ज्यादा असुविधा न हो. कुछ घंटों के लिए जिन रास्तों पर राष्ट्रपति का आगमन है वो रास्ते बंद किए जाएंगे. हमारा प्रयास होगा कि आपातकालीन सेवाओं में एंबुलेंस जैसी सेवाओं और मरीजों को आने जाने में कोई असुविधा न हो. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति जी के आगमन से 2 घंटे पूर्व जिन यात्रियों को यात्रा करनी है. उन्हें प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचा दिया जाएगा. आने जाने वाली ट्रेने प्लेट फॉर्म नंबर 3 से ही होकर गुजरेगी. रूट डायवर्जन का भी प्लान किया गया है. 29 अगस्त को अयोध्या नगर में बाहरी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा मुख्य मार्ग पर यातायात रोक दिया जाएगा.