उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'संतुलित जीवन सफलता की कुंजी' विषय पर वेबिनार का आयोजन - मिशन शक्ति अभियान

अयोध्या स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रिवेंस एण्ड वेलफेयर सेल ने 'संतुलित जीवन सफलता की कुंजी' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया. वेबिनार में सामाजिक, आर्थिक एवं भावनात्मक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई.

ayodhya news
मिशन शक्ति अभियान तहत अवध विश्वविद्यालय में हुआ वेबिनार.

By

Published : Jan 19, 2021, 2:13 PM IST

अयोध्या :डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रीवेंस एवं वेलफेयर सेल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को संतुलित जीवन सफलता की कुंजी विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार को संबोधित करती हुई मुख्य वक्ता आम्बरीन जैदी, फाउंडर द चेंज मेकर्स दिल्ली ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपने ऊपर विश्वास करना होगा. तभी वे सामाजिक, आर्थिक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त बनेंगी. श्रीमती जैदी ने बताया कि संवेदनशील दुनिया में संवेदनशील लोगों की आवश्यकता है.

अन्तर्मन की बात सुने महिलाएं

मुख्य वक्ता आम्बरीन जैदी ने कहा महिलाएं एवं बालिकाएं तभी सशक्त बन पायेंगी, जब वे अपने अन्तर्मन की बात सुनेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी खुद को कमजोर न समझें. इसके लिए अपने आपको हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना होगा. महिलाओं की भावनात्मक सोच उनका आभूषण होता है. यही भावनात्मक सोच जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित करती है.

महिलाओं को आत्मसम्मान से परिचित कराने के लिए वेबिनार का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सेल की समन्वयक प्रो. तुहिना वर्मा ने बताया कि महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं आत्मसम्मान से परिचित कराने के लिए श्रंखलाबद्ध वेबिनार आयोजित किया जा रहा है. इसके माध्यम से अभिभावकों एवं छात्राओं को जागरूक किया जा चुका है एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई.

बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके आत्मरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

कार्यक्रम की सहसमन्वयक डाॅ. सिंधु सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के श्रंखला वेबिनार में विशेषज्ञों ने बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details