अयोध्या :डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रीवेंस एवं वेलफेयर सेल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को संतुलित जीवन सफलता की कुंजी विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार को संबोधित करती हुई मुख्य वक्ता आम्बरीन जैदी, फाउंडर द चेंज मेकर्स दिल्ली ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपने ऊपर विश्वास करना होगा. तभी वे सामाजिक, आर्थिक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त बनेंगी. श्रीमती जैदी ने बताया कि संवेदनशील दुनिया में संवेदनशील लोगों की आवश्यकता है.
अन्तर्मन की बात सुने महिलाएं
मुख्य वक्ता आम्बरीन जैदी ने कहा महिलाएं एवं बालिकाएं तभी सशक्त बन पायेंगी, जब वे अपने अन्तर्मन की बात सुनेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी खुद को कमजोर न समझें. इसके लिए अपने आपको हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना होगा. महिलाओं की भावनात्मक सोच उनका आभूषण होता है. यही भावनात्मक सोच जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित करती है.
महिलाओं को आत्मसम्मान से परिचित कराने के लिए वेबिनार का आयोजन