अयोध्या :भगवान श्रीराम को अपना आराध्य मानते हुए वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने रामनगरी से रामेश्वरम तक की पदयात्रा की शुरुआत की. भगवान राम जिन रास्तों से वनवास के दौरान गुजरे थे, उन रास्तों से उनकी पदयात्रा गुजरेगी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने अयोध्या के लक्ष्मण किला परिसर से इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर केंद्रीय जल राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे. उन्होंने इस पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- सादगी के साथ हुई यात्रा की शुरुआत :पदयात्रा के शुभारंभ पर केंद्रीय जल राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मेरे पूर्वजों और भगवान की कृपा है कि आज मैं अयोध्या में हूं. इस शुभ अवसर पर पदयात्रा की शुरुआत करने वाली शिप्रा पाठक को बधाई दे रहा हूं. इस तरह की यात्राएं सादगी से ही शुरू होती हैं. आज बेहद सादगी से एक बड़े उद्देश्य को लेकर इस यात्रा की शुरुआत हुई. वहीं समाजसेवी शिप्रा पाठक ने बताया कि मेरा उद्देश्य उन सभी मार्गों को सजाना, संवारना है, जिन मार्गों से भगवान राम लंका तक पहुंचे थे. राम वन गमन मार्ग के जरिए रामेश्वरम तक पहुंचने का लक्ष्य है. इस यात्रा के माध्यम से मेरा संदेश है कि लोग भगवान श्रीराम के त्याग, परिश्रम और उनके कर्तव्य परायणता के बारे में जाने और समझे. उन मार्गों को भी जाने जिनके जरिए भगवान राम रामेश्वरम तीर्थ तक पहुंचे थे. ऐसे रास्तों को हरा-भरा बनाने का मकसद है. इस मौके पर लक्ष्मण किलाधीश मैथिली रमन शरण और आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण भी मौजूद रहे.