अयोध्या: भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही अयोध्या को वायु सेवा और रेल सेवा के बाद अब जल सेवा की नई नवेली सौगात भी मिलने वाली है. केंद्र और प्रदेश सरकार के सौजन्य से सरयू नदी में वाटर मेट्रो रफ्तार भरेगी. यह वाटर मेट्रो अयोध्या से गुप्तार घाट तक का सफर श्रद्धालुओं और सैलानियों को कराएगी. सूत्रों का दावा है कि भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. खास बात यह है कि अपने आप में पूरे प्रदेश में यह पहली वाटर मेट्रो सेवा होगी.
पटना होते हुए 16 दिन में अयोध्या पहुंची वाटर मेट्रोःपश्चिम बंगाल के कोलकाता से चलकर बिहार के पटना होते हुए जल मार्ग के जरिए ही 16 दिन का सफर पूरा करके यह वाटर मेट्रो रामनगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे पहुंच गई है. 16 दिन के सफर में 17 नाविक इस वाटर मेट्रो को लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह वाटर मेट्रो अयोध्या के नया घाट से गुप्तार घाट तक सफर करेगी. उसके बाद वापस गुप्तार घाट से अयोध्या आएगी. जिसमें श्रद्धालु और सैलानी सफर कर सकते हैं. इस वाटर मेट्रो के साथ जेटी भी अयोध्या पहुंचाई गई है जो वाटर मेट्रो और घाट के बीच सेतु का काम करेगी. अभी अयोध्या में दो वाटर मेट्रो जेटी के साथ पहुंच चुकी हैं.