अयोध्या: राम नगरी में कड़कड़ाती ठंड के बीच रात में यात्री खुले में रहने को मजबूर हैं क्योंकि अयोध्या नगर निगम के ठंड से बचाव के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र में कुल 152 स्थानों पर अलाव की सुविधा है. इसके बावजूद लोग श्मशान की लकड़ी जलाकर ठंड से बचने के लिए जतन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन स्थित रैन बसेरे में गुरुवार की रात अचानक पानी भर गया.
अयोध्या: रैन बसेरे में भरा पानी, कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे यात्री - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सिविल लाइन स्थित रैन बसेरे में गुरुवार की रात अचानक पानी भर गया. इस दौरान रैन बसेरे में ठहरे यात्री कड़कड़ती ठंड के बीच ठिठुरते नजर आए.
रैन बसेरे में भरा पानी.
खुले में रहने को मजबूर हैं यात्री
- अयोध्या में राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यहां भ्रमण करने आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है.
- कड़कड़ाती ठंड में यात्रियों को बचाने के लिए नगर निगम ने 12 स्थलों पर अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं.
- गुरुवार को अयोध्या में बस स्टेशन के पास बने रैन बसेरे में अचानक पानी भर गया.
- देर रात रैन बसेरे में पानी भरने से यात्री बाहर निकल आए, उन्होंने इसकी शिकायत रैन बसेरा की देखरेख कर रहे शख्स से की.
- नगर निगम को इसकी सूचना दी गई, कुछ ही देर में जल निगम के ठेकेदार पहुंचे और पानी निकालने का काम शुरू किया गया.
- रैन बसेरे में पानी भरेने की वजह वाटर सप्लाई पाइप का फटना बताया जा रहा है.
- इस दौरान रैन बसेरे में ठहरे यात्री कड़कड़ती ठंड के बीच ठिठुरते नजर आए.