उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के बाद वेब सीरीज 'आश्रम 3' के खिलाफ अयोध्या में उठी आवाज, ये चेतावनी दी - प्रकाश झा की न्यूज

भोपाल के बाद अयोध्या में वेब सीरीज आश्रम तीन का विरोध शुरू हो गया है. हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने वीडियो जारी करते हुए चेतावनी दी है कि निर्देशक प्रकाश झा अपनी इस वेब सीरीज का नाम बदलें और हिंदू धर्म को अपमानित करना बंद करें.

वेब सीरीज 'आश्रम 3' के खिलाफ अयोध्या में उठी आवाज.
वेब सीरीज 'आश्रम 3' के खिलाफ अयोध्या में उठी आवाज.

By

Published : Oct 25, 2021, 10:30 PM IST

अयोध्याः प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीक्वल विवादों में पड़ गया है. इन दिनों इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही है. इस वेब सीरीज के नाम और कथानक को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

इतना ही नहीं वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा के साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए उनके ऊपर स्याही फेंकी गई है. फिल्म के नाम और कहानी को लेकर हो रहे विरोध की आग अब राम नगरी अयोध्या तक पहुंच गई है. अयोध्या की प्रतिष्ठित पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने प्रकाश झा को सीरीज का नाम बदलने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सीरीज का नाम और कथानक नहीं बदला गया तो नतीजे बुरे होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

वेब सीरिज आश्रम तीन का विरोध तेज हो गया है.

महंत राजू दास ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि इस वेब सीरीज के जरिए जिस तरह हिंदू धर्म से जुड़े एक आश्रम में हो रही अनैतिक गतिविधियों की कहानी बनाकर हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है उसे बंद करें. उन्होंने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई साथ ही डेनमार्क में कार्टून बनाए जाने पर दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन का उदाहरण भी दिया.

हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने जारी किया वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिंदू जैसे सहिष्णु धर्म पर अक्सर बॉलीवुड के निर्देशक कुठाराघात करते हैं. इस वेब सीरीज के जरिए भी हिंदू धर्म को और साधु परंपरा को अपमानित करने का काम किया जा रहा है, तत्काल इसे रोका जाना चाहिए. महंत राजू दास ने चेतावनी दी है कि अगर वेब सीरीज का नाम और कथानक नहीं बदला गया तो जिस प्रकार भोपाल में घटना हुई है उस तरह की घटना अन्य स्थानों पर भी होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ेंः PM ने काशी को समर्पित कीं 5189 करोड़ की 28 परियोजनाएं, बोले-महादेव के आशीर्वाद से सफलता तय

बता दें कि इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीक्वल की शूटिंग अयोध्या में हुई थी. पूरी शूटिंग के दौरान संतों ने कोई विरोध नहीं किया था. इन सीक्वेल ने ओटीटी प्लेटफार्म पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब तीसरे सीक्वेल को लेकर भोपाल में विरोध शुरू हुआ तो अयोध्या में भी आवाज उठने लगी. इस वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में फिल्म स्टार बॉबी देओल हैं, जो एक चरित्रहीन संत की भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details