अयोध्याः प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीक्वल विवादों में पड़ गया है. इन दिनों इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही है. इस वेब सीरीज के नाम और कथानक को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
इतना ही नहीं वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा के साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए उनके ऊपर स्याही फेंकी गई है. फिल्म के नाम और कहानी को लेकर हो रहे विरोध की आग अब राम नगरी अयोध्या तक पहुंच गई है. अयोध्या की प्रतिष्ठित पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने प्रकाश झा को सीरीज का नाम बदलने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सीरीज का नाम और कथानक नहीं बदला गया तो नतीजे बुरे होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
महंत राजू दास ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि इस वेब सीरीज के जरिए जिस तरह हिंदू धर्म से जुड़े एक आश्रम में हो रही अनैतिक गतिविधियों की कहानी बनाकर हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है उसे बंद करें. उन्होंने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई साथ ही डेनमार्क में कार्टून बनाए जाने पर दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन का उदाहरण भी दिया.