उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले का विहिप ने किया स्वागत, कहा- देश में रहे अमन-चैन - ram mandir ayodhya

अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ईटीवी भारत ने विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता से बातचीत की. विश्व हिंदू परिषद ने इस फैसले को स्वागत योग्य बताया है.

ईटीवी भारत ने विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता से की बातचीत.

By

Published : Nov 10, 2019, 8:19 AM IST

अयोध्या:सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. श्रीराम जन्मभूमि मामले में फैसला आने के बाद से सभी पक्ष फैसले का स्वागत कर रहे हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी फैसले को स्वागत योग्य बताया है.

ईटीवी भारत ने विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता से की बातचीत.
ईटीवी भारत ने विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता से की बातचीत
विश्व हिंदू परिषद के शरद शर्मा ने कहा कि यदि किसी प्रकार से पुराने निर्णय के जैसा कोई भी निर्णय आता, तो उससे आए दिन टकराव की स्थिति बनी रहती. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब किसी भी प्रकार से हिंदू और मुस्लिम के बीच टकराव की स्थिति नहीं बनेगी.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या के सुप्रीम फैसले पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, अब मिटेंगे आपस के फासले
मुस्लिम पक्ष को जमीन देने की बात का किया स्वागत
शरद शर्मा ने कहा कि मुस्लिमों को जो जगह दी जानी है, हम उसका भी स्वागत करते हैं. हमने पहले से ही यह बात कही थी कि यदि मुस्लिम चाहते हैं तो उन्हें जमीन दे दी जाए. हमारे लिए सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि रामलला की जन्मस्थली जो थी, वह उन्हें वापस मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details