उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का विश्व हिंदू परिषद ने किया स्वागत - ayodhya today news

बुधवार को पीएम मोदी ने राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट के नाम की घोषणा कर दी. इस पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार से ट्रस्ट के स्वरूप की घोषणा की है. हम सभी इसका स्वागत करते हैं.

etv bharat
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा.

By

Published : Feb 5, 2020, 2:59 PM IST

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही ट्रस्ट गठन कर श्री रामलला मंदिर निर्माण की बात कही गई थी. बुधवार को केंद्र सरकार ने उसके नाम की घोषणा कर दी है. श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र के नाम से राम मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन का पीएम मोदी ने एलान कर दिया है. वहीं इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार से ट्रस्ट के स्वरूप की घोषणा की है. हम सभी स्वागत करते हैं. भगवान राम के नाम पर श्रीराम तीर्थ के नाम से ट्रस्ट निर्माण होना बहुत खुशी की बात है.

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा.

हम सभी को राम मंदिर का पूर्ण स्वरूप का इंतजार
शरद शर्मा ने बताया कि आने वाली रामनवमी को राम मंदिर का निर्माण की आधारशिला भी रखने की योजना का संतों ने आह्वान किया है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी खुद अयोध्या में मौजूद रहेंगे. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को संसद में इसकी घोषणा की है. अब निश्चित तौर पर राम मंदिर जल्दी बनेगा, हम सभी को उसके पूर्ण स्वरूप का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें;-रक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बनेगा केंद्र बिंदु, विश्व स्तर पर होगी पहचान: सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details