अयोध्याः विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह सोमवार को पहली बार रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे से अधिक समय राम जन्मभूमि परिसर में बिताया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया से राम जन्मभूमि को पाया है. इसी तरह आगे भी संवैधानिक प्रक्रिया से ही विहिप हर लड़ाई को लड़ेगी.
विहिप अध्यक्ष ने कहा कि राम जन्मभूमि की बाधाएं समाप्त हो गईं और मंदिर बन रहा है, सत्य पराजित नहीं हो सकता है. काशी और मथुरा पर आरएन सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. न्यायालय की प्रक्रिया में दखल नहीं देंगे, उसमें सहयोग करेंगे. वहीं, फैसले पर देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता होगी तो आंदोलन भी किया जाएगा. उससे हम पीछे नहीं हटेंगे. राम मंदिर का निर्माण समय सीमा के अंदर प्लान के हिसाब से चल रहा है. पत्थर आने में जो दिक्कत हो रही है, उससे थोड़ी समस्या है. लेकिन भगवान राम जी की कृपा से सब अच्छा चल रहा है.
वहीं, लुलु मॉल और प्रयागराज गोरखपुर में नमाज पढ़े जाने को लेकर आरएन सिंह ने कहा कि हिंदू संविधान के हिसाब से चलता है और दूसरे पक्ष के लोग बाधा खड़ी करना चाहते हैं. विश्व हिंदू परिषद देश के संविधान पर विश्वास करता है और इस मामले को संवैधानिक तरीके से ही हल कराने की कोशिश करेगा.