उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में 'वर्चुअल दीपोत्सव' की तैयारियां जोरों पर, अवनीश अवस्थी ने लिया जायजा - अवनीश अवस्थी ने लिया वर्चुअल दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा

11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच राम नगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बेहद वृहद स्तर पर तैयारियां की गई हैं. रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का अयोध्या में पहुंचकर जायजा लिया.

अयोध्या में वर्चुअल दीपोत्सव.
अवनीश अवस्थी ने लिया वर्चुअल दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा.

By

Published : Nov 8, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 6:12 PM IST

अयोध्या:11 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार की दोपहर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन एसएन साबत राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सरयू तट के किनारे पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने राम की पैड़ी परिसर का भी निरीक्षण किया, जहां पर दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है. इसके अतिरिक्त राम कथा पार्क और सरयू घाट पर भी तैयारियों के बाबत अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.

अवनीश अवस्थी ने लिया वर्चुअल दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा.
दीपोत्सव में डिजिटल आतिशबाजी बनेगी आकर्षण का केंद्रनिरीक्षण के दौरान मीडिया से मुखातिब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रयास है कि इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम और भव्य रूप से आयोजित किया जाए. हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए जिन लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति हो वही कार्यक्रम स्थल तक आएं. बाकी लोगों को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था दी जा रही है.

यह पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया जा रहा है. पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष कुछ नई चीजें कार्यक्रम में जोड़ रही हैं, जिनमें एक लेजर शो की आतिशबाजी भी होगी. पूर्व के वर्षों में आग से जलने वाली आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ था, लेकिन इस वर्ष लेजर शो के जरिए भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा. इसके अतिरिक्त बाकी सभी कार्यक्रम पिछले वर्षों की तरह ही होंगे कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मौजूद रहेंगे.

अयोध्या में मनाई जाएगी डिजिटल दीवाली
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि हम डिजिटल दीपावली का कांसेप्ट लांच कर रहे हैं.जिसके जरिए अब डिजिटल तरीके से लोग अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हो सकेंगे और भगवान राम के मंदिर में दीपोत्सव कर सकेंगे. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. राम की पैड़ी परिसर में कुल 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त अयोध्या नगर के मंदिरों और सड़कों पर जो दीप जलेंगे उनकी संख्या अलग है. और इसके अलावा जो डिजिटल दीपक जलाए जाएंगे उनकी संख्या अलग होगी.

पुष्पक विमान रूपी हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे भगवान राम और सीता
बता दें कि पूर्व की वर्षों की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.जिसमें 11 नवंबर को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 12 नवंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी और 13 नवंबर को भगवान राम का राज्याभिषेक और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस वर्ष भी भगवान राम सीता और लक्ष्मण हेलीकॉप्टर द्वारा ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और पूरे कार्यक्रम के दौरान कुछ पुष्प वर्षा की जाएगी.

Last Updated : Nov 8, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details