अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई को अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान जनसभा के लिए जुटी भीड़ में एक कार्यकर्ता घायल हो गया था, जिसे श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भाजपा नेता विनय कटियार उस कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
अयोध्या: घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे विनय कटियार, कह दी ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान एक कार्यकर्ता घायल हो गया था. इसके साथ ही अयोध्या में मतदान के दौरान कई कार्यकर्ताओं की तबीयत खराब हो गई थी. इसकी सूचना भाजपा नेता विनय कटियार को मिली, जिसके बाद वह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे विनय कटियार.
विनय कटियार कार्यकर्ता की तबीयत खराब होने और एक कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे थे.
- लोकसभा चुनाव के दौरान हीट स्ट्रोक से 23 कार्यकर्ताओं की तबीयत भी खराब हो गई थी.
- यहां विनय कटियार ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं.
- उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को कभी भूल नहीं सकते हैं.
- कटियार ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहीं, लेकिन उन्होंने हमारा साथ कभी नहीं छोड़ा.
- उन्होंने कहा कि पार्टी को हमने खून-पसीने से सींचा है.
इस दौरान विनय कटियार ने कहा कि हमने संगठन को खून पसीने से मिलकर आगे बढ़ाया है. यह चुनाव पूरी तरह से हिंदुत्व को आगे बढ़ाएगा और देश हित में निर्णायक भूमिका साबित होगी. एक बार फिर से भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से आने जा रही है. इसमें कोई संशय नहीं है कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. निश्चित तौर पर राम मंदिर का निर्माण होगा.