अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में कथित तेंदुए का वीडियो शनिवार की शाम वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो में जो जानवर दिख रहा है वह तेंदुआ है और लगातार बकरियों को अपना निवाला बना रहा है. हालांकि वन विभाग अभी इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहने को तैयार नहीं है. इसके चलते इलाके में तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल रिहायशी इलाके में किसी जंगली जानवर के घूमने को लेकर गांव के लोग सहमे हुए हैं.
बता दें कि मामला रौनाही थाना क्षेत्र के बिशुनपुर, सारामीरपुर कांटा और लखौरी गांव का है. यहां के लोग शनिवार की शाम कथित तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद से दहशत में है. इससे एक सप्ताह पहले भी तेंदुए जैसे जानवर का वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने यहां पिंजड़ा लगवाया था. लेकिन वह जंगली जानवर पिंजड़े में कैद नहीं हो सका, जिसके बाद यह मामला ठंडा हो गया. लेकिन बीते दिन फिर से गांव में जंगली जानवर की मौजूदगी ने हड़कंप मचा दिया है.
ग्रामीण राकेश ने बताया कि रात के अंधेरे में उनके 8 वर्षीय बेटे विशु के ऊपर तेंदुए की तरह दिखने वाले जंगली जानवर ने हमला किया था. हालांकि मच्छरदानी लगे होने के कारण उनके बच्चे की जान बच गई. लेकिन हमले में मच्छरदानी फट गई थी और उनके बच्चे के कपड़े भी फट गए थे. शोर-शराबा होने पर तेंदुए की शक्ल वाला जानवर गन्ने के खेत में भाग गया था. इस घटना के बाद गांव के लोग बेहद सतर्क हैं और रात में जाग कर पहरेदारी करते हैं.