उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा, काट दी दोनों की नाक - पटरंगा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ग्रामीणों ने पहले तो प्रेमी युगल की जमकर पिटाई की फिर तुगलकी फरमान सुनाते हुए दोनों की नाक काट दी. हालांकि क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि मारपीट में दोनों को नाक पर चोटें आई हैं.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 28, 2020, 7:30 PM IST

अयोध्या:पटरंगा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी. दोनों बुरी तरह घायल हो गए. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की नाक भी काट दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने दी तुगलकी सजा.

मामला अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का है. बीते सोमवार को मध्य रात्रि में पिपरा गांव में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में प्रेमी युगल बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया है. रुदौली के क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि मारपीट में दोनों को नाक पर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें-भदोही: कालीन कंपनी के मालिक ने महिला बुनकर से किया दुष्कर्म

मारपीट में घायल युवक ने बताया कि वह महिला से पिछले छह साल से संपर्क में था. पिछले दो दिनों से वह महिला के साथ था. ग्रामीण उसकी खोजबीन कर रहे थे. सोमवार देर रात जब उसे देखा तो ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित का कहना है कि पहले प्रेमिका की नाक काटी गई, जिसके बाद उसकी नाक भी काट दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details