अयोध्या में नाराज ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को खदेड़ा - भाजपा नेता व ग्राम प्रधान की हत्या का मामला
21:06 May 18
ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की अंतेष्टि में क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा अपने साथियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच थे. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की वजह से विधायक वहां से भागने पर मजबूर हो गए.
अयोध्या: जिले में नाराज ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को गांव से जाने पर मजबूर कर दिया. दरअसल विधायक गांव में ग्राम प्रधान के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा सांसद लल्लू सिंह भी मौजूद थे. थाना इनायतनगर के पलिया प्रताप शाह गांव में अंतिम संस्कार हो रहा था.
दरअसल हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत पलिया प्रताप शाह गांव के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. वहीं सैकड़ों लोग सांसद लल्लू सिंह के साथ अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद थे. इसी बीच क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा भी अपने साथियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए. जिन्हें देखते ही अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने विधायक से जमकर अभद्रता करते हुए उन्हें मौके से भाग जाने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-वाराणसी में कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 101
प्रधान की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार तीन सालों से एक ही चौकी पर चौकी प्रभारी राजेश यादव डटे हुए हैं. जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर सांसद तक से की थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी का स्थानांतरण होने के बावजूद मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने हस्तक्षेप किया, जिसके चलते चौकी प्रभारी का स्थानांतरण रुक गया.
ग्रामीणों के इस सवाल पर विधायक निरुत्तर दिखे. स्थिति अत्यंत गंभीर होता देख मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने माजरा भांप लिया और विधायक गोरखनाथ बाबा को कड़ी सुरक्षा में उनके वाहन में बैठाकर वहां से हटा दिया. दरअसल ग्रामीणों की मांग थी कि चौकी प्रभारी के भी खिलाफ ग्राम प्रधान की हत्या मामले में मुकदमा कायम किया जाए.