अयोध्या: राम नगरी में फिर से असत्य पर सत्य की जीत दोहराई गई. विजयादशमी पर राम नगरी में 45 फुट के रावण का दहन हुआ. रावणदहन स्वर्ग द्वार स्थित रामलीला स्थल पर किया गया. इस बार रावण का दहन बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने किया.
बीजेपी सांसद ने किया रावण दहन. जलाया गया 45 फुट का रावण -
- जनपद में दशहरे का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया.
- रावण दहन के बाद अयोध्या में संतों ने खुशी जताई.
- बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने रावण का दहन किया.
इसे भी पढ़ें -मूर्ति विसर्जन के दौरान फैली अफवाह, बस्ती में हिंसा आगजनी
बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा
हम हर बार रावण का दहन करते हैं. लेकिन इस बार विशेष इसलिए भी रहा क्योंकि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटा दिया गया. वहीं गंदगी स्वरूप रावण को पीएम मोदी की पहल से स्वच्छता अभियान चलाकर खत्म किया गया. इस बार अयोध्या में खुशियां भी आएंगी और वह भी दोगुनी होंगी क्योंकि श्री राम जन्मभूमि मामले में रोज सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट में केस लगातार सुना जा रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा और हमारी जीत होगी.