अयोध्या:दो घंटे की बरसात में शहर की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. अयोध्या में बीजेपी विधायक के घर के सामने अगर ये हाल है तो शहर का अंदाजा लगाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. विधायक को सड़क पार करने के लिए अपने घर से ई-रिक्शा से निकलना पड़ता है. तब जाकर वो सड़क पर अपनी गाड़ी में बैठते हैं.
अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी में शुमार की जाती है. सरकार का दावा है कि अयोध्या में बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास की बयार बह रही है. चाहे देश के प्रधानमंत्री हो प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या जिले के सांसद, हर किसी की नजर अयोध्या में हुए विकास कार्यों पर रहती है. कहा जाता है कि इतना विकास किसी और जिले का नहीं हुआ लेकिन दो घंटे की बरसात में शहर की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
अयोध्या के विधायक को भी अपने घर के सामने जलभराव होने के कारण ई-रिक्शा की मदद से घर से बाहर निकलना पड़ता है और सड़क पर जाकर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ता है. मंगलवार की दोपहर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जब अपने घर से बाहर निकले तो घर के सामने सड़क पर घुटनों से ऊपर तक पानी भरा था. मजबूर होकर उन्हें अपनी कार तक जाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ा. यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.