उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल

अयोध्या जिले में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Aug 14, 2021, 5:31 AM IST

अयोध्या : जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र के मानव नगर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. घटना के दौरान कई लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. वीडियो में एक व्यक्ति पर कुछ लोग लाठियां बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें, कि अयोध्या जनपद में आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रहीं है. इसी क्रम में इस माह में यह तीसरा मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों पक्षों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्य प्रकाश यादव ने बताया, कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. हुए विवाद में एक दलित परिवार के लोगों ने शिवदास यादव नाम के व्यक्ति पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है.

इस प्रकरण को लेकर राजस्व विभाग ने जमीन के कागजात भी चेक किए थे और कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे. अभी तक आरोपियों ने जमीन खाली नहीं की है, इसी बात को लेकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है, मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details