उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर आरोपी गिरफ्तार - अयोध्या में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

यूपी के अयोध्या में पुलिस ने मुठभेड़ में एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. पूछताछ में आरोपी ने कई अहम घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया है.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : Aug 4, 2021, 2:15 PM IST

अयोध्या: अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के नजरिए से अगस्त महीने का पहला सप्ताह अयोध्या पुलिस के लिए सफलता भरा रहा. बीते 4 दिनों में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जहां शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक ऐसे युवक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताकर भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा था और उनसे संबंध बनाता था. लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई की कड़ी में बुधवार को भी पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और एक बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने फायरिंग करके शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस काफी दिन से रोहित दुबे की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली नगर के गुदरी बाजार चौराहा से पीछा करते पुलिस अफीम कोठी के पास पहुंची जहां वह घेरकर चोर रोहित दुबे और सत्यम को पकड़ना चाहती थी, तभी चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें चोर रोहित दुबे के दाहिने पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरा आरोपी सत्यम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए शातिर बदमाश से पूछताछ चल रही है. शुरुआती पूछताछ में बदमाशों ने कई अहम घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. रोहित दुबे थाना क्षेत्र कूरेभार सुलतानपुर का रहने वाला है. इसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा कारतूस बरामद हुआ है. ये अयोध्या जनपद में कई चोरी की वारदात में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details