उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विवि कुलपति ने परिसर के छात्रावासों का किया निरीक्षण - ayodhya news

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बुधवार को नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत परिसर के छात्रावासों का निरीक्षण किया. जहां छात्रावासों की साफ-सफाई एवं संसाधनों से परिपूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

अवध विवि कुलपति ने परिसर के छात्रावासों का किया निरीक्षण.
अवध विवि कुलपति ने परिसर के छात्रावासों का किया निरीक्षण.

By

Published : Feb 3, 2021, 2:28 PM IST

अयोध्या:डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बुधवार को नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत परिसर के छात्रावासों का निरीक्षण किया. जहां छात्रावासों की साफ-सफाई एवं संसाधनों से परिपूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसमें अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास, आचार्य नरेंद्र देव, लवकुश, सरयू छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया गया. छात्रहित को देखते हुए छात्रावास के वार्डेन को परिसर की साफ-सफाई एवं संसाधनों को पूर्ण करने के लिए कुलपति प्रो. सिंह ने आवयश्क निर्देश दिया. इसके साथ ही निर्माण कार्य को भी देखा गया.

दरअसल, परिसर में मार्च माह के प्रथम सप्ताह में नैक टीम द्वारा निरीक्षण होना है. इस कारण परिसर को स्वच्छ एवं संसाधनों से परिपूर्ण करने के लिये कुलपति द्वारा परिसर के विभागों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, परिसर के अधिकारियो, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नैक मूल्यांकन के लिये तैयार रहने को कहा गया. बता दें, नैक मूल्यांकन विश्वविद्यालय की प्राथमिता में है. निरीक्षण के समय प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. विनोद चैधरी, इंजीनियर आर के सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी जिला पंचायत ने बढाई आय, कराया गांव का विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details