उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय के वीसी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक लाख का दान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बुधवार को निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ में एक लाख रूपये का दिया दान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के नायक है. इनको किसी भी एक विशेष धर्म से जोड़ा नहीं जा सकता.

अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने राम मंदिर के लिए दिया दान
अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने राम मंदिर के लिए दिया दान

By

Published : Jan 21, 2021, 10:16 AM IST

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बुधवार को गुरूदेव पैलेस के नाका बाईपास में राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के मौके पर कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के नायक है. इनको किसी भी एक विशेष धर्म से जोड़ा नहीं जा सकता. प्रभु श्रीराम ने जो मार्ग हम सभी को दिखाया है उस पर हम चलने का प्रयास करें. इस दौरान कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक रूपये निधि समर्पण अभियान में दान किया.

'राम मंदिर निर्माण भारतवासियों के खुशी का क्षण'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण भारतवासियों के खुशी का क्षण है. इसके लिए निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसमें सभी देशवासियों को खुलकर सहयोग प्रदान करना चाहिए. कुलपति ने कहा कि इस अभियान में शामिल होना कही न कही पूर्व जन्मों का संस्कार है. इस अभियान में मुस्लिम भाई भी बढ़चढ़ कर अपना सहयोग एवं समर्पण धनराशि दे रहे है. उनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है. इनके द्वारा इस मुहिम में किये गये सहयोग से समाज में एक अच्छा संदेश एवं भावना उन्नत होगी. इससे देश बहुत तेजी से विकास की ओर उन्मुख होगा.

खुलकर सहयोग प्रदान करें

कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि श्रीराम ने हम सभी के लिए आदर्श का मार्ग दिखाया है. उस पर चलने का प्रयास करना चाहिए. राम मंदिर निर्माण में लोगों को तन, मन और धन से खुलकर सहयोग प्रदान करें.

इस अभियान में विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. आर के सिंह, राष्ट्रीय मंच पश्चिम बंगाल के महासचिव वसी हैदर, नगर संघचालक अनिल सिंह, नाका हनुमान गढ़ी के महंत रामदास, राष्ट्रीय कथावाचक चंद्रांशु, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत प्रभारी हाजी सईद अहमद, नगर अभियान प्रमुख विवेक शुक्ल, डाॅ. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details