अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बुधवार को गुरूदेव पैलेस के नाका बाईपास में राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के मौके पर कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के नायक है. इनको किसी भी एक विशेष धर्म से जोड़ा नहीं जा सकता. प्रभु श्रीराम ने जो मार्ग हम सभी को दिखाया है उस पर हम चलने का प्रयास करें. इस दौरान कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक रूपये निधि समर्पण अभियान में दान किया.
'राम मंदिर निर्माण भारतवासियों के खुशी का क्षण'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण भारतवासियों के खुशी का क्षण है. इसके लिए निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसमें सभी देशवासियों को खुलकर सहयोग प्रदान करना चाहिए. कुलपति ने कहा कि इस अभियान में शामिल होना कही न कही पूर्व जन्मों का संस्कार है. इस अभियान में मुस्लिम भाई भी बढ़चढ़ कर अपना सहयोग एवं समर्पण धनराशि दे रहे है. उनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है. इनके द्वारा इस मुहिम में किये गये सहयोग से समाज में एक अच्छा संदेश एवं भावना उन्नत होगी. इससे देश बहुत तेजी से विकास की ओर उन्मुख होगा.