उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति बिजेंद्र सिंह को मिला रफी अहमद किदवई पुरस्कार - कुलपति बिजेंद्र सिंह

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह को रफी अहमद किदवई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं कुलपति ने इस सफलता का श्रेय छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार को दिया है.

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति बिजेंद्र सिंह को मिला रफी अहमद किदवई पुरस्कार
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति बिजेंद्र सिंह को मिला रफी अहमद किदवई पुरस्कार

By

Published : Jul 17, 2021, 9:14 PM IST

अयोध्या: जिले के कुमार गंज क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह को कृषि अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए रफी अहमद किदवई पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान को मिलने के बाद शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में ही एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े सदस्य शामिल रहे. बधाई देने वालों में विशेष रूप से विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ एपी राव ,अधिष्ठाता डी नियोगी ,कुलसचिव डॉ आरके मेहता, निदेशक प्रशासन एवं परीविक्षण डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह को अपने 93 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए तथा कृषि अनुसंधान में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए रफी अहमद किदवई पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है, जिसे भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र, दो लाख पच्चास हजार रुपये का पुरस्कार तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राप्त पुरस्कार देश की श्रेणी ए -1 कैटेगरी के अंतर्गत आता है.

कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह को रफी अहमद किदवई अवार्ड प्राप्त होने की खबर से पूरे विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. ऐसे उत्कृष्ट वैज्ञानिक को कुलपति के रूप में पाकर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए कुलपति के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं कुलपति ने इस सफलता का श्रेय छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details