अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी. इसके कुछ ही घंटों बाद सभी सदस्यों की भी घोषणा हो गई. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए एक दलित को सदस्य बनाने की घोषणा की. ट्रस्ट के अन्य सदस्यों में श्रीरामलला विराजमान का केस लड़ने वाले के. पाराशर को अध्यक्ष बनाया गया है.
महंत नृत्य गोपाल दास और विहिप को नहीं मिली जगह
ट्रस्ट में अन्य सदस्यों के रूप में पूरे देश भर से साधु-संतों को भी इसमें शामिल किया गया है. अयोध्या के राज परिवार से भी एक सदस्य को चुना गया है. अयोध्या से डॉक्टर अनिल मिश्रा को भी स्थान मिला है. वहीं श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) को इसमें सदस्य नहीं बनाया गया है.
प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रया
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हैं. सबका मकसद राम मंदिर का निर्माण होना है. किसी के व्यक्तिगत हित और लाभ से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह सूची अंतिम नहीं मानी जा सकती.