उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामला: इकबाल अंसारी बोले- बरी किए जाएं आरोपी, विहिप ने की तारीफ - इकबाल अंसारी

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के बयान का विश्व हिन्दू परिषद ने स्वागत किया है. दरअसल इकबाल अंसारी ने बाबरी विध्वंस मामले में आरोपियों को बरी किए जाने की बात कही थी.

इकबाल अंसारी के बयान का विहिप ने स्वागत किया.
इकबाल अंसारी के बयान का विहिप ने स्वागत किया.

By

Published : Sep 18, 2020, 7:44 PM IST

अयोध्या: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के बयान का स्वागत किया है. विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि इकबाल अंसारी का बयान स्वागत योग्य है. बता दें कि इकबाल अंसारी ने अदालत से बाबरी विध्वंस मामले के सभी आरोपियों को बरी करने की अपील की थी. दरअसल सीबीआई की विशेष अदालत बाबरी विध्वंस मामले में 30 सिंतबर को फैसला सुनाएगी. इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार समेत कई आरोपी हैं.

इकबाल के बयान का विहिप ने किया स्वागत
6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में हुए बाबरी विध्वंस मामले में 30 सिंतबर को सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. अदालत के फैसले से पहले ही बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने अदालत से एक अपील की है. उनका कहना है कि इस मुकदमे को खत्म कर सभी आरोपियों को बरी कर दिया जाए. वहीं इकबाल अंसारी के इस बयान का विहिप ने स्वागत किया है. विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि इकबाल अंसारी का बयान स्वागत योग्य है.

बेगुनाहों को मिलेगा न्याय
शरद शर्मा ने कहा श्रीराम जन्मभूमि का संघर्ष इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा. देश की स्वतंत्रता के पूर्व से ही श्रीराम भक्त धार्मिक स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत रहे हैं. वहीं देश की आजादी के बाद 2019 में सर्वोच्च न्यायालय ने देश के संविधान के अनुसार श्री रामलला को उनकी जन्मभूमि सौंप दी. शरद शर्मा ने कहा कि अब राम जन्मभूमि के संदर्भ में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है. हमें आशा और विश्वास है कि मामले में बेगुनाहों को न्याय मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details