अयोध्याः पूरे देश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर चल रही चर्चा के बीच बॉलीवुड के गायक सुखविंदर सिंह रामलला को अपना नया एलबम हनुमान चालीसा भेंट करने अयोध्या पहुंचे. उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अजान से हनुमान चालीसा की तुलना नहीं हो सकती है.
रामनवमी शोभायात्रा में कई स्थानों पर हुए बवाल को लेकर परांदे ने साफ कहा कि हिंदुओं के ऊपर आक्रमण करना और उन्हें दोष देना यह बात समझ में नहीं आती. सभी को एक कानून के दायरे में रहना चाहिए. एक समाज, एक कानून, एक देश, एक विधान और एक निशान होना चाहिए.
रामनवमी पर देशभर में कई स्थानों पर शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं को लेकर मिलिंद परांदे ने कहा कि यूपी में कई जगह से शोभायात्रा निकली लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं हुई.देशभर में हनुमानजी और रामजी का गौरव बढ़ना चाहिए.