उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

TMC सांसद के वायरल वीडियो से गुस्से में विहिप, कहा, उच्च सदन से बहिष्कृत हो बनर्जी - टीएमसी सांसद के वायरल वीडियो से गुस्से में विहिप

विहिप ने सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि बनर्जी ने देवी सीता और भगवान राम पर अपमान जनक टिप्पणी कर मर्यादा का उल्लंघन किया है. ऐसे लोगों पर हिन्दू धर्मावलम्बियों को भड़काने का मुकदमा और उच्च सदन से बहिष्कृत किया जाना चाहिये.

TMC सांसद के वायरल वीडियो से गु्स्से में विहिप, कहा, उच्च सदन से बहिष्कृत हो बनर्जी
TMC सांसद के वायरल वीडियो से गु्स्से में विहिप, कहा, उच्च सदन से बहिष्कृत हो बनर्जी

By

Published : Jan 13, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 1:23 PM IST

अयोध्याः टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के वायरल वीडियो पर विहिप गुस्से में है. उनका कहना है कि उनकी टिप्पणी हिन्दूओं को अपमानित करने वाली और उनके आस्था पर हमला है. वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी कह रहे हैं कि सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ, मेरा हरण रावण ने किया, न कि आप के चेलों ने, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा ही होता.

TMC सांसद के वायरल वीडियो से गुस्से में विहिप

TMC सांसद के बयान से आहत हिन्दू

विहिप ने कहा कि कल्याण बनर्जी का बयान जगत जननी माता काली के भक्तों का भी अपमान है, जो पश्चिम बंगाल की अधिष्ठात्री हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल और अयोध्या का पारिवारिक रिश्ता है. आज भी अयोध्या के कई मुहल्लों की बेटियों और बेटों की शादी पश्चिम बंगाल में होती है. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और अयोध्या दोनों का अपमान किया है.

राष्ट्र विरोधी शक्तियों को घुसपैठ करा रही TMC

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी राष्ट्र विरोधी शक्तियों और विदेशी घुसपैठियों का संरक्षण कर रही है. अनेक जिलों को भारत से अलग-थलग करने का प्रयास किया जा रहा है. हिन्दुओं को अपमानित किया जा रहा है. पूरा राज्य अराजकता की चपेट में है. पश्चिम बंगाल की महाकाली, चैतन्य महाप्रभु, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस और टैगोर की अनुयायी जनता अब ममता बनर्जी से मुक्ति चाहती है. इस राजनीतिक महापरिवर्तन की आंधी से घबरा और खींज खाकर ही बनर्जी जैसे सांसद हिन्दुओं की आस्था पर हमलावर है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details