अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद ने दक्षिण भारत से राम नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक संक्रमण दक्षिण भारत में है. इसलिए हजारों की संख्या में अयोध्या वाले आने वाले दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं पर रोक लगनी चाहिए.
जानिए क्या बोले प्रवक्ता शरद शर्मा
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अयोध्या के संत, धर्माचार्यों ने रामनवमी पर विशेष आयोजन न करने का निर्णय लिया है. साथ ही संत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अपील पर 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को तैयार हैं. इस दौरान अनुष्ठान, पूजन, परिक्रमा जैसे धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को सामूहिक रूप से एकत्रित न होने की अपील भी जारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के राज्यों से निरंतर श्रद्धालुओं की भीड़ राम नगरी में आ रही है. यह एक चिंता का विषय है.