उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नहीं करेंगे राम मंदिर से जुड़ा कोई कार्यक्रम

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले को लेकर फैसला सुरक्षित कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट नवंबर माह में फैसला सुना सकती है. ऐसे में देश हित को सोचते हुए विहिप राम मंदिर से संबंधित किसी भी तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से नहीं होगा कोई कार्यक्रम.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:45 AM IST

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि मसले को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर से संबंधित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला आने की वजह से यह निर्णय लिया गया है. इस मामले में प्रान्तीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि, विश्व हिंदू परिषद किसी भी तरीके का शौर्य दिवस, विजय दिवस और संकल्प दिवस जैसे कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करेगा.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से नहीं होगा कोई कार्यक्रम.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी कार्यक्रमों पर रोक
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले को लेकर फैसला सुरक्षित कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट नवंबर माह में फैसला सुना सकती है. ऐसे में देश हित को देखते हुए विहिप राम मंदिर से संबंधित किसी भी तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा.

विश्व हिंदू परिषद फैसला आने पर किसी भी तरह की प्रतक्रिया नहीं करेगा
विहिप फैसला आने पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं करेगा. विहिप न ही सड़कों पर खुशियों का इजहार करेगा और न ही किसी कार्यकर्ता को ऐसा करने की इजाजत देगा. विश्व हिन्दू परिषद के सहयोगी संगठन, बजरंगदल ने भी अपने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही है.

अयोध्या कारसेवकपुरम में भी किसी भी तरह का कार्यक्रम संतो के विमर्श पर ही आयोजित किये जायेंगे. विहिप हर हाल में यह ध्यान रखेगा की साम्प्रदायिक ताकतें देश के हालात खराब करने में कामयाब नहीं हो सके.

Last Updated : Oct 22, 2019, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details