अयोध्या:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव के आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ शिवपाल यादव भी साथ रहे. इस मुलाकात को लेकर अयोध्या के संतों में काफी गुस्सा है, जिसका इजहार करते हुए भाजपा के ही पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने सीएम योगी की मुलायम से की जाने वाली इस मुलाकात पर दुख जताया है.
योगी ने कार सेवकों का किया अपमान
राम विलास वेदांती ने कहा कि आज 30 अक्टूबर है, आज ही के दिन मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए निहत्थे कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. योगी ने मुलायम सिंह यादव से मिलकर हिंदुओं समेत सभी कार सेवकों का अपमान किया है.