उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने दी सौगात : ट्रायल रन में रामनगरी पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने तालियां बजाकर किया स्वागत

केद्र सरकार ने अयोध्या की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या से होकर वंदे भारत ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया. 7 जुलाई को रेल मंत्री अयोध्या में और सीएम योगी लखनऊ में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करेंगे. यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर अयोध्या जंक्शन होते हुए लखनऊ से प्रयाग तक चलेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस

By

Published : Jul 4, 2023, 4:12 PM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस

अयोध्याः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अयोध्या वासियों को एक ऐसा बड़ा तोहफा दिया है, जिसके बारे में अभी आम अयोध्या वासियों ने शायद सोचा भी नहीं था. भारतीय रेल की सबसे बेहतरीन ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस अब अयोध्या से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर अयोध्या जंक्शन होते हुए लखनऊ से प्रयाग तक चलेगी. 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद नियमित रूप से या ट्रेन शुरू हो जाएगी. मंगलवार की सुबह ट्रेन के उद्घाटन और नियमित संचालन से पहले इसका ट्रायल रन किया गया और ट्रेन अयोध्या जंक्शन पर अपने निर्धारित समय 8:15 से 5:00 मिनट पहले ही पहुंच गई.

देश के अलग-अलग राज्यों में वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है, लेकिन अयोध्या से लखनऊ रेल रूट पर वंदे भारत चलाने का निर्णय अप्रत्याशित ही कहा जाएगा, क्योंकि अभी भी बाराबंकी से लेकर अयोध्या के बीच सिंगल ट्रैक है. बावजूद इसके अयोध्या की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने वीवीआइपी ट्रेन को अयोध्या के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. 7 जुलाई को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अयोध्या में और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस वीआईपी ट्रेन का स्वागत कर सकते हैं. फिलहाल मंगलवार की सुबह गोरखपुर से चली ट्रेन अयोध्या तक पूरी रफ्तार से सफलता के साथ पहुंच गई है. वहीं, अचानक अयोध्या जंक्शन पर पहुंची इस ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों और आम लोगों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में लोगों ने स्ट्रेन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. करीब 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रास्ते प्रयाग के लिए रवाना हो गई. ट्रेन के संचालन से अयोध्या के लोगों में खुशी की लहर है.

वंदे भारत एक्सप्रेस

बस्ती को मोदी की सौगात, वंदे भारत का वरदान
गोरखपुर से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का सफर बस्ती के लोग भी कर सकेंगे. सात जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बस्ती में ट्रेन का ठहराव होगा और यहां भव्य स्वागत होगा.

वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोग खासा उत्साह में हैं. इस ऐतिहासिक पल के इंतजार में यात्री व बस्ती के नागरिक बैठे हुए हैं. प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार गोरखपुर से सात जुलाई को सुबह सात बजे यह ट्रेन शुभारंभ के बाद आगे बढ़ेगी. बस्ती 7:56 बजे पहुंच जाएगी. यहां स्वागत होगा और पुष्प वर्षा होगी. 7:58 बजे यह ट्रेन बभनान के लिए आगे बढ़ेगी. यहां से मनकापुर होते हुए अयोध्या जाएगी. यहां से लखनऊ फिर प्रयागराज पहुंचेगी. ट्रेन के आगमन को लेकर बस्ती स्टेशन से लेकर, बभनान में भी स्वागत की तैयारी चल रही है. स्टेशन अधीक्षक बस्ती मो. नसीम अहमद ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन बस्ती पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा.

बस्ती और बभनान में होगा नुक्कड़ नाटक
सात जुलाई को प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद बस्ती पहुंचने से पहले ट्रेन के स्वागत को लेकर बस्ती व बभनान में स्काउट गाइड के बच्चे नुक्कड़-नाटक करेंगे. सोमवार को आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान भीम सिंह की अगुवाई में टीम रेल लाइन के किनारे बसे पतिजिया, परसा, खमहरिया, फूलपुर, बभनीखास सहित दर्जनों गांव में पहुंची और नुक्कड़ सभा कर वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति लोगों को सजग किया.

पढ़ेंः वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहुंचेगी लखनऊ, चार घंटे 10 मिनट में तय होगा गोरखपुर से सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details