अयोध्याः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अयोध्या वासियों को एक ऐसा बड़ा तोहफा दिया है, जिसके बारे में अभी आम अयोध्या वासियों ने शायद सोचा भी नहीं था. भारतीय रेल की सबसे बेहतरीन ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस अब अयोध्या से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर अयोध्या जंक्शन होते हुए लखनऊ से प्रयाग तक चलेगी. 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद नियमित रूप से या ट्रेन शुरू हो जाएगी. मंगलवार की सुबह ट्रेन के उद्घाटन और नियमित संचालन से पहले इसका ट्रायल रन किया गया और ट्रेन अयोध्या जंक्शन पर अपने निर्धारित समय 8:15 से 5:00 मिनट पहले ही पहुंच गई.
देश के अलग-अलग राज्यों में वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है, लेकिन अयोध्या से लखनऊ रेल रूट पर वंदे भारत चलाने का निर्णय अप्रत्याशित ही कहा जाएगा, क्योंकि अभी भी बाराबंकी से लेकर अयोध्या के बीच सिंगल ट्रैक है. बावजूद इसके अयोध्या की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने वीवीआइपी ट्रेन को अयोध्या के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. 7 जुलाई को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अयोध्या में और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस वीआईपी ट्रेन का स्वागत कर सकते हैं. फिलहाल मंगलवार की सुबह गोरखपुर से चली ट्रेन अयोध्या तक पूरी रफ्तार से सफलता के साथ पहुंच गई है. वहीं, अचानक अयोध्या जंक्शन पर पहुंची इस ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों और आम लोगों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में लोगों ने स्ट्रेन के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. करीब 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रास्ते प्रयाग के लिए रवाना हो गई. ट्रेन के संचालन से अयोध्या के लोगों में खुशी की लहर है.