अयोध्या : रामनगरी में अयोध्या धाम स्टेशन से पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. गुरुवार को दिन में 3:45 बजे अयोध्या से यात्रियों को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई. इस दौरान यात्रियों का जोश देखने लायक था. उद्घाटन होने के बाद वंदे भारत की पहली यात्रा निर्धारित समय पर शुरू हुई. अयोध्या कैंट से यात्रियों को लेकर यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई. इस दौरान यात्रियों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. उन्होंने इस तोहफे के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
पहले दिन दिल्ली से 20 मिनट लेट पहुंची वंदे भारत :जय श्री राम के नारों के साथ वंदे भारत ट्रेन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. यात्री बहुत खुश नजर आए और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. गुरुवार को अपने निर्धारित समय से दिल्ली से चलकर यह ट्रेन अयोध्या में लगभग 20 मिनट की देरी से पहुंची. यह ट्रेन दोपहर करीब लगभग 3:45 पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई.