उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई वंदे भारत, यात्रियों ने लगाए जय श्रीराम के नारे - वंदे भारत यात्रा उत्साह

वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya Delhi Vande Bharat enthusiasm) की पहली यात्रा की शुरुआत गुरुवार को हुई. अयोध्या धाम स्टेशन से यह ट्रेन यात्रियों को लेकर आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री उत्साह से लबरेज नजर आए.

वंदे भारत में सफर कर यात्री काफी उत्साहित नजर आए.
वंदे भारत में सफर कर यात्री काफी उत्साहित नजर आए.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:42 AM IST

वंदे भारत में सफर कर यात्री काफी उत्साहित नजर आए.

अयोध्या : रामनगरी में अयोध्या धाम स्टेशन से पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. गुरुवार को दिन में 3:45 बजे अयोध्या से यात्रियों को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई. इस दौरान यात्रियों का जोश देखने लायक था. उद्घाटन होने के बाद वंदे भारत की पहली यात्रा निर्धारित समय पर शुरू हुई. अयोध्या कैंट से यात्रियों को लेकर यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई. इस दौरान यात्रियों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. उन्होंने इस तोहफे के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

पहले दिन दिल्ली से 20 मिनट लेट पहुंची वंदे भारत :जय श्री राम के नारों के साथ वंदे भारत ट्रेन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. यात्री बहुत खुश नजर आए और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. गुरुवार को अपने निर्धारित समय से दिल्ली से चलकर यह ट्रेन अयोध्या में लगभग 20 मिनट की देरी से पहुंची. यह ट्रेन दोपहर करीब लगभग 3:45 पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई.

गुरुवार को यात्रियों को लेकर रवाना हुई वंदे भारत.

आज सुलतानपुर होकर रवाना होगी वंदे भारत :यह ट्रेन अयोध्या कैंट से सुल्तानपुर वाया लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली जाएगी. बाराबंकी में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते 4 जनवरी से 6 जनवरी तक यह ट्रेन सुलतानपुर होकर जाएगी. 7 जनवरी से 15 जनवरी तक यह ट्रेन निरस्त रहेगी. 16 जनवरी से पुनः ये ट्रेन अयोध्या कैंट से अपने निर्धारित समय 3:20 से वाया लखनऊ दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़ें :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details